IPL 2025 Playoff Prediction after first week: आईपीएल 2025 का पहला हफ्ता समाप्त हो चुका है। इस एक हफ्ते में कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी टीमें एक हफ्ते के अंदर दो बार एक्शन में दिखाई पड़ी। आईपीएल एक ऐसे लीग है जहां काफी तेजी से सीजन आगे बढ़ता है और टीमों के पास वापसी के मौके बड़े कम होते हैं। एक हफ्ते बाद ही कोई प्रेडिक्शन करना वैसे तो काफी जल्दबाजी होगी लेकिन आईपीएल में अक्सर काफी शुरुआत में ही चीजों का अंदाजा लग जाता है। पहले हफ्ते के बाद एक नजर डालते हैं उन तीन टीमों पर जिनका इस बार प्लेऑफ में जाना बड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।
#3 राजस्थान रॉयल्स
इस सीजन अब तक तीन टीमों का खाता नहीं खुला है जिनमें राजस्थान रॉयल्स इकलौती टीम है जो लगातार दो मैच हार चुकी है। उनका रन रेट माइनस में है। राजस्थान के पहले दो मैच हारने से अधिक चिंता वाली बात उनकी टीम का प्रदर्शन है। राजस्थान एक ऐसी प्लेइंग इलेवन नहीं बन पा रहा है जिसमें बैलेंस हो।
पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके खिलाफ 286 रन बन गए तो वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके बल्लेबाज 150 के करीब ही रह गए। टीम के पास मैच जिताने वाले खिलाड़ियों की कमी लग रही है। ऐसे में जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा राजस्थान की मुश्किलें भी बढ़ती जाएंगी।
#2 मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस ने अपना पहला मैच CSK के खिलाफ गंवाया था। इस मैच में MI की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो लगातार जारी है और यह आने वाले समय में MI के लिए बहुत बड़ी चिंता का कारण बन सकता है। तिलक वर्मा से टीम को काफी उम्मीदें हैं। उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम का गेंदबाजी अटैक भी कमजोर दिखाई पड़ रहा है। फिलहाल जो रिपोर्ट्स आ रही हैं उनके मुताबिक बुमराह की जल्द वापसी मुश्किल है। ऐसे में MI की मुश्किलें कम नहीं होने वाली हैं।
#1 चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स को जिस तरह से आरसीबी ने उनके घर में ही जाकर हराया है वह उनके लिए बड़ी चिंता का विषय होगा। CSK ने अपने घरेलू मैदान को अपना किला बना रखा था और यहां आकर किसी भी टीम के लिए जीत हासिल कर पाना बड़ी चुनौती होती थी। आरसीबी की ही बात करें तो उन्हें 17 साल बाद चेन्नई में सीएसके के खिलाफ जीत मिली है। हालांकि अब यह किला टूटता हुआ दिखाई पड़ रहा है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी यह स्वीकार किया है कि फिलहाल पिछले कुछ सीजन से पिच उस तरह की नहीं मिल रही है जैसे कि पहले हुआ करती थी।