3 दिग्गज ऑलराउंडर जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी CSK

Neeraj
Photo Credit: IPL Website and X@SudhirA24362887
Photo Credit: IPL Website and X@SudhirA24362887

CSK can Target These All-rounders in IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में हर तीन सीजन के बाद मेगा ऑक्शन करवाने का नियम है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जो कि इस साल दिसंबर में हो सकता है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों के पास एक नए सिरे से अपने स्क्वाड को बदलने का मौका मिलेगा।

सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है, लेकिन उसे भी बाकी फ्रेंचाइजी की तरह सिर्फ 6 खिलाड़ियो (मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक) को छोड़कर अन्य को रिलीज करना पड़ेगा।

सीएसके की फ्रेंचाइजी की कोशिश ऑक्शन में ऑलराउंडर्स पर दांव लगाने की होगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 दिग्गज आलराउंडर्स का जिक्र करेंगे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदना चाहेगी।

इन ऑलराउंडर को CSK आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में निशाना बना सकती है

3. रविचंद्रन अश्विन

Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty

भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। बहुत कम उम्मीद है कि राजस्थान की टीम ऑक्शन से पहले अश्विन को रिटेन करेगी। अगर अश्विन ऑक्शन में बिकने के लिए आते हैं, तो सीएसके इस अनुभवी ऑलराउंडर को खरीदने का मौका हाथ से जाने नहीं देगी।

अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके की ओर से खेलते हुए ही की थी। इसके अलावा अश्विन चेन्नई के तमिलनाडु के ही हैं, उन्हें चेन्नई में खेलने का काफी अनुभव है और चेपॉक उनका घरेलू मैदान है। इस तरह अश्विन को ऑक्शन में खरीदना सीएसके के लिए फायदे का सौदा रहेगा।

2. कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी ऑक्शन में आना तय है, क्योंकि आरसीबी इतने महंगे खिलाड़ी को रिटेन शायद ही करेगी। पर्स मनी बढ़ाने के लिए आरसीबी ये फैसला ले सकती है। ग्रीन तेज गति से गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी के दौरान लम्बे-लम्बे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं। ग्रीन सीएसके को उसका छठा टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1. बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा रहे थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से सिर्फ कुछ ही मैच खेल पाए थे। इसके बाद सीएसके ने 17वें सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था, क्योंकि स्टोक्स खेलने की उपलब्ध नहीं थे।

हालांकि, स्टोक्स अब पूरी तरह से फिट हैं और वह फिर से टी20 क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। सीएसके अपने पुराने खिलाड़ी अब एक बार फिर ऑक्शन में दांव लगाने का मौका नहीं छोड़ेगी।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now