3 teams with best spin pair in IPL 2025: क्रिकेट जगत की सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं। पिछले ही दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हुआ। इसमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें अपना जोर लगाने के लिए कमर कस चुकी हैं। सभी टीमें कोई ना कोई विभाग में काफी संतुलित और मजबूत दिख रही है।
आईपीएल 2025 के लिए बने स्क्वाड में से बात करें स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की तो कुछ टीमें अपनी फिरकी जोड़ी से काफी खतरनाक दिख रही हैं। चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जिनके पास है सबसे बेहतरीन स्पिन जोड़ी।
3. दिल्ली कैपिटल्स- कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2025 में काफी बदली हुई दिख रही है। टीम में केएल राहुल, टी नटराजन से लेकर मिचेल स्टार्क और फाफ डू प्लेसी जैसे स्टार खिलाड़ी खेलेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी मजबूती उनकी स्पिन गेंदबाजी हो सकती है, क्योंकि इनके पास स्पिन अटैक में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। ये दोनों ही भारतीय स्पिन गेंदबाज पिछले कुछ साल से दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और दमदार खेल दिखा रहे हैं।
2. चेन्नई सुपर किंग्स - आर अश्विन और रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के लिए पिछले करीब कई सालों से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन एक साथ मिलकर अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं। अब ये दोनों ही गेंदबाज आईपीएल में पीली जर्सी में दम दिखाने के लिए तैयार हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस साल 2015 के बाद फिर से अश्विन और जडेजा के रूप में बहुत ही खतरनाक और अनुभवी स्पिन जोड़ी होगी। इन दोनों ही गेंदबाजों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स- सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इस बार भले ही कई चैंपियन खिलाड़ी बाहर हो चुके हो लेकिन इनकी टीम में मिस्ट्री स्पिन जोड़ी मौजूद है। केकेआर के लिए एक बार फिर से सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को उलझाने के लिए तैयार हैं। नरेन और चक्रवर्ती केकेआर के लिए पिछले कुछ साल से लगातार खेल रहे हैं और उन्हें इस बार भी रिटेन किया गया है। मौजूदा समय में वरुण चक्रवर्ती कमाल की फॉर्म में हैं, वहीं नरेन अब भी खतरनाक माने जाते हैं।