CSK, MI and GT showed interest in buying Washington Sundar: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन नवंबर के आखिरी सप्ताह में होना है और इससे पहले कई स्टार खिलाड़ियों को लेकर तमाम रिपोर्ट्स आ रही हैं। अब एक रिपोर्ट भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी आ रही है, जिन्होंने हाल ही में पुणे टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया। सुंदर ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उनके रिटेन होने की खबर नहीं है। ऐसे में यह खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में नजर आ सकता है। इसी वजह से कुछ टीमों ने सुंदर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, जिनके नाम सामने आ चुके हैं।
वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के बाद अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया और उन्होंने पुणे में भारत की हार के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने मुकाबले में कुल 13 विकेट झटके, जो भारत के लिए हार में किसी भी गेंदबाज द्वारा टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सुंदर को टी20 फॉर्मेट का काफी माहिर खिलाड़ी माना जाता है लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित रिटेंशन लिस्ट में उनका नाम नहीं है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सुंदर मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन जाएं। हालांकि, एसआरएच के पास आरटीएम के जरिए मेगा ऑक्शन के दौरान दोबारा साइन करने का विकल्प रहेगा।
तीन चैंपियन टीमों ने दिखाई वाशिंगटन सुंदर में दिलचस्पी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया,
"सुंदर मेगा ऑक्शन में जाने के लिए उत्सुक हैं। फिलहाल, कम से कम तीन टीमों - चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने उनमें दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि वह सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेंशन सूची में नहीं होंगे, एसआरएच आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड का उपयोग करके आईपीएल ऑक्शन में सुंदर को रिटेन कर सकती है।"
वाशिंगटन सुंदर के टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 147 मैच खेले हैं। इस दौरान सुंदर ने गेंदबाजी में 112 विकेट झटके हैं, जबकि बल्लेबाजी में 1263 रन आए हैं। वहीं आईपीएल में उनके नाम 60 मैचों में 37 विकेट और 378 रन दर्ज हैं। ऐसे में सुंदर जैसे धाकड़ ऑलराउंडर के लिए मेगा ऑक्शन में हमें बिडिंग वॉर भी देखने को मिल सकती है।