3 टीमें जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्जी को कर सकती हैं टारगेट

Pakistan v South Africa - ICC Men
Pakistan v South Africa - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

3 teams who can target Gerald Coetzee in IPL 2025 Mega Auction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में होना है। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी भी शामिल हैं। कोएत्जी भी टी20 सीरीज में खेल रहे हैं और उन्होंने पहले दो मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

Ad

केबरहा में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका की जीत में भी गेराल्ड कोएत्जी का अहम योगदान रहा। कोएत्जी ने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 25 रन देकर अभिषेक शर्मा का शिकार किया और फिर मुश्किल समय में बल्ले से 9 गेंदों में नाबाद 19 रन जड़ दिए। इससे पहले डरबन में खेले गए मैच में कोएत्जी ने तीन विकेट लिए थे और 23 रन भी बनाए थे। ऐसे में गेंद और बल्ले से योगदान देने में सक्षम इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मारामारी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो गेराल्ड कोएत्जी को टारगेट कर सकती हैं।

Ad

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल में अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नहीं रिटेन किया और यश दयाल पर भरोसा जताया। अब आरसीबी की नजर एक ऐसे तेज गेंदबाज पर होगी, जो यश का साथ निभा सके। इस काम को गेराल्ड कोएत्जी अच्छे से कर सकते हैं। इसके अलावा आरसीबी के पास हमेशा से निचले क्रम में बल्लेबाजी के दौरान गहराई की कमी रही है, इसे भी कोएत्जी पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आरसीबी के लिए यह खिलाड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स भी गेराल्ड कोएत्जी के ऊपर दांव लगाने का सोच सकती है। कोएत्जी सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के लिए SA20 में भी खेल चुके हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट उनकी क्षमता से अच्छी तरह वाकिफ है। सीएसके के लिए कोएत्जी गेंद और बल्ले से एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

1. मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने ही गेराल्ड कोएत्जी को खरीदा था लेकिन उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। हालांकि, एमआई मेगा ऑक्शन के दौरान एक बार फिर से उन्हें खरीद सकती है। जसप्रीत बुमराह के साथ कोएत्जी अपनी तेज गति वाली गेंदों से वानखेड़े के मैदान में कहर बरपा सकते हैं और बल्ले से भी रनों की बारिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications