3 टीमें जो IPL 2025 जीतने की हैं प्रबल दावेदार, पंजाब किंग्स रचेगी इतिहास?

आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के साथ सभी 10 टीमों के कप्तान (Photo Credit: X/@PunjabKingsIPL)
आईपीएल 2025 की ट्रॉफी के साथ सभी 10 टीमों के कप्तान (Photo Credit: X/@PunjabKingsIPL)

3 Teams Strong Contender Win IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय रह गया है। इस बार के सीजन में भी 10 टीमें नजर आने वाली हैं लेकिन इनमें से कई के कप्तान बदल चुके हैं। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेलती नजर आएगी, वहीं पिछले सीजन के विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे, जबकि डीसी के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालते नजर आएंगे। आरसीबी ने भी रजत पाटीदार पर दांव लगाया है।

Ad

टूर्नामेंट में शामिल वैसे तो सभी 10 टीमें खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्हें प्रबल दावेदार कहा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कोर ग्रुप को रिटेन किया था। टीम के पास कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और नितीश रेड्डी के रूप में खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं और अब इनका साथ देने के लिए विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी आ गए हैं। वहीं गेंदबाजी में कमिंस का साथ देने के लिए घातक बॉलर मोहम्मद शमी आ गए हैं। स्पिन विभाग में अनुभवी एडम जंपा अपना जलवा दिखाएंगे। ऐसे टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है और टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल है। चेन्नई के लिए इस बार स्पिन टू विन का फार्मूला होने वाला है। चेपॉक की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीएसके ने रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद जैसे धाकड़ स्पिनरों का चयन किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में मथीशा पथिराना को ऑलराउंडर सैम करन, नाथन एलिस जैसे माहिर गेंदबाजों का साथ मिलेगा। बल्लेबाजी में भी टीम के पास कई अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं और इसका फायदा उन्हें मिल सकता है। होम मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को एडवांटेज मिलेगा और इसी वजह से उनको खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक कहा जा सकता है।

Ad

1. पंजाब किंग्स

आईपीएल के टाइटल से अब तक वंचित रहने वाली पंजाब किंग्स इस बार एक मजबूत दावेदार नजर आ रही है। इसके बड़ी वजह कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जो कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल की फॉर्म में हैं। इसके अलावा टीम के पास कई बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो प्लेइंग 11 को संतुलित बनाने में अहम रोल अदा करेंगे। हेड कोच रिकी पोंटिंग के मास्टरमाइंड दिमाग को सभी जानते हैं और अगर खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया तो फिर पंजाब को सफलता मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications