CSK eyes to get Ravichandran Ashwin and Mohammed Shami: आईपीएल 2025 के सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर लगातार चर्चा जारी है और अब जल्द ही इससे जुड़े नियमों की घोषणा हो सकती है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है और सभी फ्रेंचाइजी को भी इस सम्बन्ध में सूचित कर दिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि इस बार फ्रेंचाइजी के पास कुल पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प रहेगा, जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं, आरटीएम कार्ड का भी विकल्प मिल सकता है। इन चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इन दोनों खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है।
अश्विन और शमी को शामिल करने की तैयारी में चेन्नई सुपर किंग्स
RevSportz की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को टारगेट करने पर विचार कर रही है। हालांकि, फ्रेंचाइजी तभी इन दोनों गेंदबाजों पर दांव लगाएगी, जब इन्हें रिटेन नहीं किया जाएगा। बता दें कि अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही की थी और वह पहले आठ सीजन इसी टीम के साथ रहे थे। हालांकि, जब चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए बैन किया गया था तब से अश्विन दूसरी टीमों का हिस्सा बने, जबकि पिछले तीन सीजन से राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। वहीं मोहम्मद शमी की बात की जाए तो वह आईपीएल 2022 से गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, शमी लीग का 17वां सीजन चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इन गेंदबाजों के रिलीज पर होने चेन्नई सुपर किंग्स क्या दांव चलती है।
एमएस धोनी पर सभी की नजर
चेन्नई सुपर किंग्स का जिक्र होता है तो सभी के मन में एमएस धोनी का नाम जरूर आता है, जिनके आईपीएल का अगला सीजन खेलने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। धोनी को रिटेन किया जाएगा या नहीं, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर धोनी ने खेलने का मन बनाया तो फिर सीएसके उन्हें किसी भी हालत में रिटेन करेगी।