Ravindra Jadeja Pushpa Style Entry CSK Camp IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और अब से कुछ दिन बाद यानी 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने वाला है। आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल हो गया है। जडेजा दुबई से सीधे चेन्नई गए और वहां अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स को ज्वाइन कर लिया है। जड्डू के आने का खास वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उनकी पुष्पा स्टाइल में ग्रैंड एंट्री हुई है।
रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे खास खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और वह काफी सालों से इस टीम के साथ हैं। आईपीएल 2025 से पहले लग रहा था कि शायद अब उन्हें रिटेन न किया जाए लेकिन फ्रेंचाइजी ने दिग्गज ऑलराउंडर पर अपना भरोसा कायम रखा और उन्हें 18 करोड़ की बड़ी कीमत में रिटेन किया। ऐसे में अब जडेजा एक बार फिर सीएसके के पीले रंग में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
CSK ने रवींद्र जडेजा की पुष्पा स्टाइल में एंट्री का वीडियो किया पोस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों की एंट्री पर खास वीडियो रिलीज करते आई है और यह सिलसिला रवींद्र जडेजा को भी लेकर देखने को मिला। CSK ने अपने X अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जडेजा पहले कार से एंट्री लेते हैं और फिर उतरकर कुछ दूर आगे चलने के बाद पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते हुए दाढ़ी पर हाथ फेरते हैं। इसके बाद फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में एक कंधा झुका लेते हैं और आगे कहते हैं, "जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रांड"।
रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास की खबरों पर लगाया विराम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान जब विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा को गले लगाया तो चर्चा शुरू हो गई कि शायद इस मैच के बाद, स्टार ऑलराउंडर संन्यास ले लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं जडेजा ने सोमवार (10 मार्च) को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि कोई अनावश्यक अफवाहें नहीं। इसका साफ इशारा संन्यास की चर्चा को लेकर था, जिस पर अब उन्होंने कुछ समय के लिए विराम लगा दिया है।