आईपीएल 2022 (IPL 2022) का बिगुल बजने को तैयार है और आज टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आपस में भिड़ेंगी। इस बार दोनों ही टीमों में काफी बदलाव हो चुका है और सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी के मामले में है। एक तरफ सीएसके की कमान रविंद्र जडेजा संभालेंगे, वहीं केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। आप में से काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि CSK vs KKR - आज का IPL मैच कौन जीतेगा? इसी सवाल का जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में मिलेगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले मैच से कई चीजों की कमी काफी खलेगी। एमएस धोनी कप्तान नहीं रहेंगे, जो सबसे बड़ा झटका है। इसके अलावा टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जबकि मोईन अली वीजा देर से मिलने के कारण अपना क्वारंटाइन नहीं पूरा कर पाए हैं और वह भी इस मुकाबले में शामिल नहीं होंगे।
दूसरी तरफ कोलकाता नाइटरराइडर्स भी अपने कई अहम खिलाड़ियों को मिस करने वाली है। टीम के स्ट्राइक तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपने देश के लिए खेलने में व्यस्त हैं। वहीं आरोन फिंच भी शुरूआती मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउदी भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में नए कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए कई चुनौतियां हैं लेकिन देखना होगा कि वह इनका कैसे सामना करते हैं।
हेड टू हेड में CSK और KKR के बीच किसका पलड़ा भारी है?
सीएसके और केकेआर के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 17-8 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था। ऐसे में सीएसके का पलड़ा पूरी तरह से भारी लग रहा है।
आज का IPL मैच CSK vs KKR कौन जीतेगा?
प्रेडिक्शन - आईपीएल 2022 का पहला मैच CSK जीतेगी।