आईपीएल 2024 (IPL) का पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला गया। सीएसके की टीम अपने होम ग्राउंड में नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने के लिए उतरी थी। एम एस धोनी ने सीजन के आगाज से पहले ही कप्तानी छोड़ दी है। वहीं दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसी भी अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे थे। इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिला।
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की और सीजन का बेहतरीन तरीके से आगाज किया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीएसके ने इस टार्गेट को सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत तो अच्छी रही थी। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इस दौरान डू प्लेसी ने 23 गेंद पर 35 रन बनाए। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और स्कोर 78/5 हो गया।
मुस्तफिजुर रहमान ने की घातक गेंदबाजी
निचले क्रम में अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर 38 रनों की पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सीएसके की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। इस टार्गेट का पीछा करने उतरी सीएसके को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई। अपना पहला मैच खेल रहे रचिन रविंद्र ने 15 गेंद पर 37 रन बनाकर टीम की जीत आसान कर दी। उनके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 34 और रविंद्र जडेजा ने 17 गेंद पर 25 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने भी 19 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली।