#2. भारत
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में दुनिया के तीन शीर्ष बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास एमएस धोनी के रूप में एक मास्टरमाइंड फिनिशर और एक चतुर विकेटकीपर है।
शायद ऐसा पहली बार है जब संटीम इंडिया की गेंदबाज़ी भी उनकी बल्लेबाज़ी जितनी ही प्रभावशाली लग रही है। उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज हैं और भुवनेश्वर कुमार की क़ाबलियत से हम सभी भली-भांति परिचित हैं। इस समय कप्तान कोहली की सबसे बड़ी परेशानी मध्य-क्रम की कमज़ोरी है, अगर इस वर्ल्ड में भारत का मध्य-क्रम शानदार प्रदर्शन कर पाया तो मेन इन ब्लू को तीसरी बार विश्व विजेता बनने से कोई नहीं रोक सकेगा।
#1. इंग्लैंड
इस वर्ल्ड में मेज़बान इंग्लैंड की टीम सबसे ज़्यादा संतुलित नज़र आती है। इस टीम के पास बल्लेबाज़ी में 'जे' फैक्टर है मतलब जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट और जोस बटलर जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की बखियाँ उधेड़ने में सक्षम हैं।
तेज गेंदबाजों में क्रिस वोक्स और डेविड विली नई गेंद के साथ कमाल दिखा सकते हैं जबकि आदिल राशिद और मोइन अली जैसे स्पिनर मध्य ओवरों में बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगा सकते हैं। कुल मिलाकर इंग्लैंड के पास पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का यह सुनहरा मौका है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।