CWC 2023: अब्दुल्लाह शफीक ने बांग्लादेश के खिलाफ 68 रन बनाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, खास मामले में की बाबर आज़म की बराबरी 

India Cricket WCup
अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपना टूर्नामेंट डेब्यू कर रहे है। ऐसे ही खिलाड़ियों में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) का नाम शामिल है, जो अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और अभी तक अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए हैं।

शफीक को फखर ज़मान के चोटिल हो जाने के बाद, प्लेइंग XI में शामिल किया गया था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से खुद पर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली और अपने नाम एक खास कारनामा किया।

ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर में 204 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई, जवाब में पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 205 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया और लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ा। पाकिस्तान की जीत में वापसी करने वाले फखर ज़मान (81) ने सबसे ज्यादा रन बनाये और अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर 128 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिसने चेज को और आसान बना दिया।

अब्दुल्लाह शफीक ने डेब्यू वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर के मामले में बाबर आज़म की बराबरी की

शफीक ने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 68 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वह एक बार फिर से पचास या उससे ज्यादा का स्कोर बनाकर आउट हुए। मौजूदा वर्ल्ड कप में यह उनका चौथा 50+ का स्कोर है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 113, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 और अफगानिस्तान के खिलाफ 58 रन बनाये थे।

इस तरह उन्होंने डेब्यू वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में अपने कप्तान बाबर आज़म की बराबरी की। बाबर ने 2019 में अपना वर्ल्ड कप डेब्यू किया था और उस टूर्नामेंट में चार 50+ के स्कोर बनाये थे, जिसमें एक शतक भी शामिल था। अब उनकी बराबरी शफीक ने कर ली है और उनके पास आगामी मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now