CWC 2023 : AFG vs SL मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

Rahul
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर किये दो बड़े उलटफेर
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर किये दो बड़े उलटफेर

अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 30वां मुकाबला 30 अक्टूबर को पुणे के मैदान पर खेला जायेगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत अर्जित की है। अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने जहाँ इंग्लैंड और पाकिस्तान को मात दी है, तो श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने भी इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में हराकर टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी कर ली है। सेमीफाइनल की तरफ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।

वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक केवल 2 ही मुकाबले हुए है, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल की है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 11 एकदिवसीय मैच खेले गए है जिसमें 7 श्रीलंका और 3 में अफगानिस्तान जीती है, जबकि एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा है।

संभावित एकादश

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पैथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, कसून रजिता, दिलशान मधुशंका

अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, इकरम अलीखिल, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे के मैदान पर अभी तक इस वर्ल्ड कप का एक मुकाबला खेला गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच 250 से अधिक रन दोनों पारियों में बने थे। पुणे की पिच पर हमेशा रनों की बारिश देखने को भी मिली है। इसलिए कल एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment