अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 13वें मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए गत चैंपियन इंग्लैंड (England Cricket Team) को 69 रन से मात दी। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हुई।
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने मैच के बाद कहा, 'यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीत है। मैं और टीम के सभी साथी बहुत खुश हैं। अगले मैच में यहां का विश्वास काम आएगा और पूरे देश को इस जीत पर खुशी और गर्व होगा। आज की जीत का काफी श्रेय ओपनिंग साझेदारी को जाता है।'
शाहिदी ने आगे कहा, 'दुर्भाग्यवश हमने आज फिर से एक के बाद एक विकेट गंवाए। हमें इस बारे में सोचना होगा। हमारी शुरुआत अच्छी रही और इसका श्रेय गुरबाज को देना होगा। इकराम हमारे साथ पिछले दो सालों से हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। मेरा और कोच का उन पर भरोसा था और हम उनके प्रयास की तारीफ करते हैं।'
अफगानिस्तान के कप्तान ने मुजीब उर रहमान के ऑलराउंड प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमें अपने स्पिनर्स के लिए रन बनाने होंगे ताकि वो अपना प्रभाव छोड़ सके। पूरी दुनिया जानती है कि ये स्पिनर्स कितने शानदार हैं। मुझे इन पर काफी नाज है।'
हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा, 'फजल और मुजीब ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो का विकेट काफी अहम रहा। मुझे एहसास हुआ कि स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजों के लिए पिच आसान नहीं थी। जब मैं पवेलियन लौटा तो मुझे लगा कि 280-290 का लक्ष्य इस पिच पर पर्याप्त होगा।'
अफगानी कप्तान ने अपने देश के फैंस को संदेश देते हुए कहा, 'हमारी टीम में विश्वास है, भरोसा है और प्रतिभा भी है। पिछले कुछ मैचों में हमने अच्छी तरह फिनिश नहीं किया था। अब शेष टूर्नामेंट पर ध्यान है। उम्मीद है कि हम सकारात्मक रहेंगे। यह 2015 वर्ल्ड कप के बाद से इस टूर्नामेंट में हमारी पहली जीत है, लेकिन आखिरी नहीं।'