भारत में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) लीग स्टेज के अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है। इस बार कई बड़ी टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि कुछ टीमों ने चौंकाने का काम किया, जिसमें अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) का नाम भी शामिल है।
सोमवार, 30 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को बड़ी आसानी से 28 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं किया था।
पुणे में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाये। 242 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 0 के स्कोर पर पारी की चौथी ही गेंद पर विस्फोटक ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया।
यहाँ से इब्राहिम जादरान (39) के साथ मिलकर रहमत शाह (62) ने स्कोर को 70 के पार पहुँचाया, वहीं तीसरे विकेट के लिए कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (58*) के साथ अर्धशतीय साझेदारी की और स्कोर को 131 तक ले गए। इसके बाद शाहिदी का साथ देने आये अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने 63 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाये और शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 46वें ओवर में जीत दिला दी।
अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत दर्ज की
इस तरह श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करने का कारनामा किया। इससे पहले टीम ने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा था और उनके खिलाफ वनडे फॉर्मेट में पहली जीत दर्ज की थी। उस जीत में अफगानिस्तान के टॉप 4 बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया था और बाबर आज़म की टीम को आठ विकेट से हराकर एक बहुत ही यादगार जीत दर्ज की थी।
अफगानिस्तान छह मैचों में तीन जीत के बाद 6 अंक के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। अभी उनके तीन मैच बाकी हैं और अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह रहा, तो फिर सेमीफाइनल के लिए भी टीम दावेदारी पेश करते हुए नजर आ सकती है।