वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 13वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगान टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लिश टीम (England Cricket Team) को 69 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में 14 मैचों में लगातार हारने मिलने के बाद, अपनी जीत दर्ज की। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इकराम अलीखिल (58) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 284 रन बनाये।
जवाबी पारी में इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों की ओर से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। अफगान टीम की स्पिन गेंदबाजी के सामने जोस बटलर और उनकी टीम बेबस नजर आई। हैरी ब्रूक के अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 40.3 ओवरों में 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ अफगानिस्तान की शानदार जीत को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ किया उलटफेर, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब
(वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान और इंग्लैंड को हारते देख रहे भारतीय क्रिकेट प्रशंसक।)
(अफगानिस्तान को बधाई। वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ आनंद लेने लायक जीत।)
(अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया। कोटला में पार्टी शुरू कर दीजिये।)
(जीत के बाद गले मिलना और ख़ुशी।)
(अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया।)
(इंग्लैंड के खिलाफ राशिद, मुजीब और नबी की गेंदबाजी की संक्षिप्त झलकियाँ।)
(वर्ल्ड कप का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैच।)
(2011 में इंग्लैंड आयरलैंड से हारा और फिर भारत ने वर्ल्ड कप जीता, अब 2023 में इंग्लैंड एएफजी से हारा, अब भारत जीतेगा या नहीं?)
(यह वास्तविक भावना है, दिल को छू लेने वाली। शाबाश अफगानिस्तान टीम।)
(अफगानिस्तान को बधाई। उनके लिए इतिहास की सबसे बड़ी जीत।)
(दिल जश्न जश्न बोले शानदार जीत, मुझे अपनी टीम पर गर्व है।)