अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक के बाद एक कई पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीमों को मात दी है। आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानी टीम का मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ हो रहा है, और इस मैच में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 96 रन बनाए, जो वर्ल्ड कप इतिहास के आखिरी 10 ओवर में अफगानिस्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
इस पहले अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप मैच के आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में हुए मैच में बनाए थे। उस मुकाबले में टीम ने आखिरी 10 ओवर में 68/4 का स्कोर बनाया था।
इन दो स्कोर के अलावा इस लिस्ट में तीसरा स्कोर 2019 वर्ल्ड कप में आया था। उस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया नया रिकॉर्ड
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप मैच के आखिरी 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन इन्हीं तीन मैचों में बनाए और आज ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 96 रन बनाकर अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाये। इब्राहिम जादरान ने 129 रनों की एक शानदार शतकीय और नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अंत में राशिद खान ने सिर्फ 18 गेंदों में 35 रन बनाकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
वहीं, अफगानिस्तान की टीम ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 89/6 का स्कोर बना लिया था।