CWC 2023: "शाकिब अब अगर श्रीलंका आए तो...", एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने बांग्लादेश के कप्तान को दी एक गंभीर चेतावनी

एंजेलो मैथ्यूज ने लिया शाकिब अल हसन का विकेट
एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन का विकेट लिया था

एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टाइम्ड आउट अपील को लेकर अभी तक चर्चा चल रही है। टाइम्ड आउट के माध्यम से 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी क्रिकेटर को मैदान पर देरी से गेंद का सामना करने के लिए तैयार होने की वजह से आउट दिया गया। मैथ्यूज के इस तरह आउट होने से श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) क्रिकेट के बीच एक विवाद पैदा कर दिया है, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।

हाल ही में हुए बांग्लादेश और श्रीलंका मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज अपनी समय-सीमा तक क्रीज पर आ गए थे, लेकिन उनके हेलमेट की पट्टी टूट गई थी और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया। हालाँकि, इस प्रक्रिया में हुई देरी के कारण वो तय समय में गेंद का सामने करने के लिया तैयार नहीं हो पाए और शाकिब ने टाइम्ड आउट की अपील कर दी थी। इसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी को आउट दे दिया गया था।

इस घटना को लेकर कई पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर्स ने मैच के बाद भी नाराजगी जताई। दुनियाभर के ज्यादातर क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इसे गलत बताया। वहीं, मैथ्यूज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाकिब और बांग्लादेश क्रिकेट की इस हरकत को बेहद शर्मनाक करार दिया था।

अब इस मामले को लेकर एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने शाकिब के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर बांग्लादेशी कप्तान किसी मैच के लिए श्रीलंका आएंगे, तो उनके ऊपर पत्थर फेंके जायेंगे।

मैथ्यूज के भाई ने शाकिब को दी चेतावनी

ट्रेविन मैथ्यूज ने डेक्कन क्रॉनिकल के हवाले से कहा,

"हम बहुत निराश हैं। बांग्लादेश के कप्तान में बिल्कुल भी खेल भावना नहीं है। उन्होंने सज्जन लोगों के इस खेल में जरा भी इंसानियत नहीं दिखाई। शाकिब का श्रीलंका में स्वागत नहीं किया जाएगा। अगर वो यहां कोई भी अंतरराष्ट्रीय या एलपीएल मैच खेलने आएंगे, तो उनपर पत्थर फेंके जाएंगे या उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।"

अब देखन होगा कि भविष्य में शाकिब अल हसन जब श्रीलंका जायेंगे, तो वहां के फैंस उनके साथ किस तरह का बर्ताव करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment