आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (CWC 2023) में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (AUS vs NED) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह टूर्नामेंट का 24वां मैच होगा, जिसमें पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है। लेकिन नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बड़ी चेतावनी उलटफेर के रूप में पेश की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला गंवाया है।
वर्ल्ड कप इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक केवल 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें बाजी ऑस्ट्रेलिया ने मारी है। 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 75 और 229 रनों से मात दी है। इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में भिड़ंत देखने को नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की वापसी हो चुकी है और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं।
संभावित एकादश
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
नीदरलैंड्स : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, तेजा निदिमानुरु, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वैन बीक, रुलोफ वैन डर मर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त।
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच आमतौर पर धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन पिछले 3 मुकाबलों में औसतन स्कोर 270 से अधिक का रहा है। हालांकि शाम को ओस देखने को मिलेगी और हल्की हल्की ठण्ड रहने वाली है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मौका मिलेगा और बाद में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करनी आसान हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।