धर्मशाला के मैदान पर वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 27वां मुकाबला 28 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच शुरू होगा। दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल दिखाया है। एक तरफ न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में 4 में जीत हासिल की है तो 1 में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ हार नसीब हुई है। दूसरी तरफ कंगारू टीम ने पहले दो मुकाबले भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिए थे लेकिन उसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 3 लगातार मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। अब इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए एक और कदम आगे बढ़ाएगी।
वर्ल्ड कप इतिहास के बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 मुकाबले खेले गए है और ऑस्ट्रेलिया ने 8 में जीत हासिल की है, तो कीवी टीम को 3 मुकाबलों में जीत प्राप्त हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में भी मात दी थी और ख़िताब को 5वीं बार अपने नाम किया था। वनडे फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है दोनों टीमों के बीच अभी तक 141 मैच खेले गए है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 95 और न्यूजीलैंड ने 35 मुकाबले जीते है।
संभावित एकादश
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
पिच और मौसम की जानकारी
इस मैदान पर वर्ल्ड कप के 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिली है। 2-2 बार टीमों ने लक्ष्य को चेज और डिफेंड किया है। तेज गेंदबाजों को भी यहाँ स्विंग मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयअनुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 10:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।