CWC 2023 : AUS vs SL मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप की पहली जीत की तलाश
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप की पहली जीत की तलाश

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में कल, 16 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 14वां मुकाबला खेला जायेगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच आयोजित होगा। दोनों टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने जहाँ पहले दो मुकाबले टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका खिलाफ गंवाएं, तो श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के विरुद्ध हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से श्रीलंका को केवल 1 में जीत मिली है जबकि 8 मुकाबले कंगारू टीम के नाम रहे। श्रीलंका ने एकमात्र मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 1996 का फाइनल जीता था। वनडे फॉर्मेट में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा श्रीलंका के खिलाफ बना हुआ है। दोनों टीमों के बीच हुए 102 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 63 में जीत हासिल की है, तो श्रीलंका को 35 में जीत मिली है जबकि 4 मुकाबले बिना नतीजे के रहे। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस इस मैच में कप्तानी करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान दसुन शनाका चोट की वजह से बाहर हो गए है।

संभावित एकादश

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्‍तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, चमीका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मधुशंका।

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के मैदान पर 50 हजार दर्शक क्रिकेट मैच का लुत्फ़ उठा सकते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में इस मैदान की पिच सवालों के घेरे में आई थी। लेकिन यहाँ खेले गए ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में वनडे में औसतन 240 रन बनते हैं। यहाँ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और लक्ष्य को बचा सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now