आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) से धर्मशाला में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसका कंगारू बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया और बोर्ड पर टीम ने एक बड़ा स्कोर लगा दिया। धर्मशाला की पिच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब रास आई और उन्होंने इस मुकाबले में अपनी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर (65 गेंद 81) और ट्रैविस हेड (67 गेंद 109) ने तूफानी शुरुआत दिलाई और शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो गए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 175 रन जोड़े। इस दौरान 20वें ओवर में आउट होने से पहले वॉर्नर ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। वहीं, हेड की पारी में 7 छक्के शामिल रहे। स्टीव स्मिथ (18), मिचेल मार्श (36) और मार्नस लैबुशेन (18) ने एक भी छक्का नहीं लगाया लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी 41 रनों की पारी में 2 छक्के लगाए। जोश इंग्लिस (38) ने 1 और कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी 37 रनों की पारी में 4 छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने लगाए अपनी एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के
इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी में 20 छक्के देखने को मिले, जो उनके द्वारा किसी भी एक वनडे पारी में सर्वाधिक हैं। इससे पहले टीम ने साल 2013 में बेंगलुरु में भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले में 19 छक्के लगाए थे। वहीं, मौजूदा वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में ही पाकिस्तान के खिलाफ भी इतने ही छक्के लगाए थे।
अपने बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर न खेलने के बावजूद स्कोरबोर्ड पर 388 रन लगा दिए, जो वर्ल्ड कप इतिहास में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है।