CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से जीत के बाद खास आंकड़ा आया सामने, नॉकआउट में रिकॉर्ड बनाया

India Cricket WCup
कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 3 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया यह सेमीफाइनल मैच काफी कम स्कोर वाला रहा, इसके बावजूद रोमांच की कमी नहीं देखने को मिली।

ईडन गार्डन्स के मैदान पर टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 212 रन ही बना सकी लेकिन 213 के लक्ष्य को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। एकसमय ऐसा भी लगा कि शायद दक्षिण अफ्रीकी टीम बाजी मार लेगी लेकिन मिचेल स्टार्क (16) और कप्तान पैट कमिंस (14) की जोड़ी ने अपनी टीम को 48वें ओवर में जीत दिला दी, जो विकेटों के लिहाज से वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे करीबी रही।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की टूर्नामेंट के नॉकआउट इतिहास की सबसे कम अंतर वाली जीत

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट से दक्षिण अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे कम अंतर की जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सबसे कम अंतर की जीत पाकिस्तान ने दर्ज की थी। 1992 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑकलैंड के मैदान पर पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 262 रन बनाए थे, जिनका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वर्ल्ड कप 2015 का सेमीफाइनल मैच है, जो दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। बारिश से प्रभावित मैच में न्यूज़ीलैंड को 43 ओवर में 298 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे कीवी टीम ने 42.5 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।

बहरहाल, गुरुवार के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 24 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभाला। क्लासेन ने 47 और मिलर ने 101 रनों की एक शानदार पारी, जिसकी वजह से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँच पाई।

लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों की ओपनिंग साझेदारी मिली लेकिन इसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने एकसमय 137 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से जोश इंग्लिस ने 28 रनों की अहम पारी खेली। वहीं आखिरी में स्टार्क और कमिंस ने 22 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now