आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हारे हुए मैच में अनोखी वापसी करते हुए अफगानिस्तान को मुंबई में 3 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 291/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों पर 7 विकेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 46.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की एक ऐसी पारी खेली, जो वर्ल्ड कप इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी बन गई। वनडे क्रिकेट में पहली बार दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया।
मैक्सवेल ने आठवें विकेट के लिए कप्तान पैट कमिंस के साथ 202 रनों की साझेदारी निभाई, जो अब नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस साझेदारी में कमिंस ने सिर्फ 12 रन बनाये और मैक्सवेल का बखूबी साथ निभाया।
अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों में 129 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी, वही राशिद खान (35* एवं 2/44) ने भी बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया लेकिन अफगानिस्तान ने जीता हुआ मैच गँवा दिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत संभली हुई रही, लेकिन आठवें ओवर में 38 के स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (25 गेंद 21) के आउट होने से टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (44 गेंद 30) के साथ 83 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई और टीम को को 21वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 25वें ओवर में 121 के स्कोर पर रहमत शाह के आउट होने से टीम को दूसरा झटका लगा।
इसके बाद इब्राहिम ने कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (43 गेंद 26) के साथ 52 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी काफी धीमी रही और इसी वजह से रन रेट पर काफी ज्यादा फर्क पड़ा। 38वें ओवर में 173 के स्कोर पर शाहिदी आउट हुए। इसके बाद अज्मतुल्लाह ओमरज़ई (18 गेंद 22) ने थोड़ी तेज़ पारी खेलकर टीम को 41वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 43वें ओवर में 210 के स्कोर पर वह आउट हो गये।
इब्राहिम जादरान ने 131 गेंदों में अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया और अफगानिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 46वें ओवर में 233 के स्कोर पर मोहम्मद नबी (10 गेंद 12) आउट हो गये। इसके बाद इब्राहिम और राशिद खान ने मिलकर टीम को 47वें ओवर में 250 के पार पहुंचाया।
राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 290 के पार पहुंचा दिया और इब्राहिम जादरान के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 58 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। अफगानिस्तान ने आखिरी 10 ओवर में 96 और आखिरी 5 ओवर में 64 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 और मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ट्रैविस हेड खाता खोले बिना आउट हो गये। इसके बाद छठे ओवर में 43 के स्कोर पर मिचेल मार्श (11 गेंद 24) आउट हुए। नौवें ओवर में 49 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (29 गेंद 18) और जोश इंग्लिस (0) लगातार दो गेंदों पर आउट हो गये। 15वें ओवर में 69 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन (28 गेंद 14), 17वें ओवर में 87 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (6) और 19वें ओवर में 91 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क (3) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 हो गया।
यहाँ से किसी को अंदाजा नहीं था कि ग्लेन मैक्सवेल एक ऐसी पारी खेलेंगे जो इतिहास के पन्नों में अमर हो जाएगी। मैक्सवेल ने एक छोर ऐसा संभाला कि अफगानिस्तान के गेंदबाज कुछ नहीं कर पाये। 33 के निजी स्कोर पर मैक्सवेल को बड़ा जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने बहुत ही जबरदस्त फायदा उठाया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 76 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 104 गेंदों में 150 का आंकड़ा पार किया और फिर 128 गेंदों में उन्होंने दोहरा शतक लगाकर टीम को 19 गेंद शेष रहते यादगार जीत दिला दी। कप्तान पैट कमिंस ने 68 गेंदों में 12 रनों की नाबाद पारी खेली, जो काफी धीमी होने के बावजूद बहुत ही महत्वपूर्ण पारी रही।
अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान, नवीन-उल-हक और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का लीग स्टेज में आखिरी मैच 11 नवम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ होगा, हालाँकि सेमीफाइनल में उनका दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला होना तय है। अफगानिस्तान का उनके आखिरी लीग मैच में 10 नवम्बर को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा, लेकिन उस मैच में जीत के बावजूद उनका सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है।