आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और टूर्नामेंट इतिहास में अपने सबसे बड़े सफल चेज का रिकॉर्ड बनाया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश टीम ने 50 ओवर में 306/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.4 ओवर में ही 307/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को 132 गेंदों में 177 रनों की जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और पहले पावरप्ले में तंजीद हसन और लिटन दास की ओपनिंग जोड़ी ने 62 रन जोड़े। इस जोड़ी को 12वें ओवर में शॉन एबॉट ने तोड़ा और तंजीद 34 गेंदों में 36 रन बनाकर 76 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। 16वें ओवर में बांग्लादेश टीम के 100 रन पूरे हुए लेकिन 17वें ओवर में दूसरे ओपनर लिटन दास भी 36 रन बनाकर चलते बने।
यहाँ से कप्तान नजमुल होसैन शंटो (57 गेंद 45) के साथ मिलकर तौहीद हृदोय ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। इस दौरान बांग्लादेश ने 25वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया। 28वें ओवर में 170 के स्कोर पर शंटो के रन आउट होने के कारण इस साझेदारी का अंत हुआ। इसके बाद तौहीद ने महमूदुल्लाह (32) के साथ 44 रन जोड़े और स्कोर को 200 के पार पहुँचाया लेकिन 36वें ओवर में 214 के स्कोर पर महमूदुल्लाह भी रन आउट हो गए।
तौहीद हृदोय ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक और बांग्लादेश ने 42वें ओवर में 250 रन पूरे किये। 43वें ओवर में 251 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा और मुशफिकुर रहीम (21) को एडम ज़म्पा ने अपना शिकार बनाया। 47वें ओवर में 286 के स्कोर पर आउट होने से पहले हृदोय ने 79 गेंदों में 74 रनों की अच्छी पारी खेली।
आखिरी के ओवरों में मेहदी हसन मिराज (29) ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर 303 के स्कोर पर मिराज और तीसरी गेंद पर 304 के स्कोर पर नसूम अहमद (7) आउट हुए। वहीं महेदी हसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन एबॉट और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मार्कस स्टोइनिस को भी एक विकेट मिला।
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर ट्रैविस हेड (10) को तस्कीन अहमद ने बोल्ड कर दिया। यहाँ से डेविड वॉर्नर (61 गेंद 53) के साथ मिलकर मिचेल मार्श ने मोर्चा संभाला। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को नौवें ओवर में 50 के पार पहुँचाया। इस दौरान मार्श ने 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 100 रन पूरे किये।
23वें ओवर में 132 के स्कोर पर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की गेंद पर आउट होने वाले डेविड वॉर्नर ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया ने 25वें ओवर में 150 रन पूरे किये। वहीं मिचेल मार्श ने 87 गेंदों में मौजूदा वर्ल्ड कप का अपना दूसरा शतक बनाया और स्टीव स्मिथ (64 गेंद 63*) के साथ मिलकर स्कोर को 32वें ओवर में 200 और 39वें ओवर में 250 के पार पहुँचाया।
मार्श ने 117 गेंदों में 150 रन पूरे किये, वहीं स्मिथ ने 55 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 135 गेंदों में 175 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को 45वें ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मिचेल मार्श 132 गेंदों में 17 चौके और नौ छक्के की मदद से 177 रन बनाकर नाबाद रहे।
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में होना है, जो 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जायेगा।