CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मुकाबला पहुंचा रोमांच के चरम पर, रनों की बारिश के बीच जबरदस्त अंत 

India Cricket WCup
CWC 2023 - AUS vs NZ, 27th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 27वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत हासिल हुई। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन बनाये, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 383/9 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को 67 गेंदों में 109 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद जबरदस्त रही। डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने पावरप्ले में ही 118 रन जड़ दिए, जो वर्ल्ड कप के मुकाबले में किसी भी टीम द्वारा शुरूआती 10 ओवरों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इन दोनों ने क्रमशः 28 और 25 गेंदों में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर में 150 रन पूरे किये।

20वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई और 175 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर 65 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। ट्रैविस हेड ने 59 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज चौथा वनडे शतक जड़ा और 24वें ओवर में 200 के स्कोर पर आउट होने से पहले 67 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और सात छक्के शामिल रहे।

न्यूजीलैंड ने वापसी की और अगले 74 रनों में तीन बड़े विकेट लिए। 30वें ओवर में 228 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (18), 264 के स्कोर पर 37वें ओवर में मिचेल मार्श (36) और 39वें ओवर में 274 के स्कोर पर मार्नस लैबुशेन (18) पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल (41) और जोश इंग्लिस (38) 51 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को 325 तक ले गए।

आखिरी के ओवरों में इंग्लिस के साथ 22 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम के स्कोर को 380 के पार पहुँचाया। कमिंस ने 14 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 37 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की पारी आखिरी दो ओवरों में लड़खड़ा गई और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही चार गेंद शेष रहते ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने तीन-तीन विकेट लिए।

CWC 2023 - AUS vs NZ, 27th Match
CWC 2023 - AUS vs NZ, 27th Match

लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉनवे (28) और विल यंग (32) की ओपनिंग जोड़ी ने 61 रन जोड़े लेकिन इसके बाद दोनों आउट हो गए। आठवें ओवर में 61 के स्कोर पर कॉनवे और 10वें ओवर में 72 के स्कोर पर यंग को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। तीसरे विकेट के लिये रचिन रविंद्र (89 गेंद 116) ने डैरिल मिचेल (51 गेंद 54) के साथ 96 रन जोड़े। इस दौरान न्यूजीलैंड ने 14वें ओवर में 100 और 22वें ओवर में 150 रन पूरे किये, वहीं मिचेल ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

24वें ओवर में 168 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा और डैरिल मिचेल को एडम ज़म्पा ने चलता किया। रचिन रविंद्र ने 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड ने 30वें ओवर में 200 रनों का आंकड़ा पार किया। कीवी टीम मजबूत स्थिति में लग रही थी लेकिन कप्तान टॉम लैथम (21) और ग्लेन फिलिप्स (12) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की। इस बीच रचिन रविंद्र ने 77 गेंदों में न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाया। 41वें ओवर में 293 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में आउट होने से पहले रविंद्र ने लैथम के साथ 54 और फिलिप्स के साथ 43 रनों की साझेदारी निभाई।

यहाँ से लगा कि न्यूजीलैंड मुकाबले में पिछड़ रही है लेकिन जेम्स नीशाम (39 गेंद 58) ने मोर्चा संभाला। पहले उन्होंने सातवें विकेट के लिए मिचेल सैंटनर (17) के साथ 27 रन और फिर आठवें विकेट के लिए मैट हेनरी (9) के साथ 26 रन जोड़कर टीम को मैच में बनाये रखा। वहीं, नौवें विकेट के लिए ट्रेंट बोल्ट (10*) के साथ 36 रनों की अहम साझेदारी की। इस बीच न्यूजीलैंड ने 48वें ओवर में 350 रन पूरे किये, वहीं नीशाम ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

आखिरी ओवर में 19 रन जीत के लिए चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर 12 रन आ गए थे लेकिन पांचवीं गेंद पर दो रन के प्रयास में नीशाम रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्का चाहिए था लेकिन कोई रन नहीं आया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम ज़म्पा ने तीन, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 4 नवंबर को इंग्लैंड से अहमदाबाद में है। वहीं न्यूजीलैंड का अगला मैच 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से पुणे में है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now