CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच में जमकर हुई रनों की बारिश, वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड टूटा 

India Cricket WCup
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर रन बनाये

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारते हुए 5 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इसका पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की तरफ से जमकर रनों की बरसात देखने को मिली और वर्ल्ड कप से जुड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया।

धर्मशाला में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुल 771 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा कुल रन हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के नाम था। इसी वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में कुल 754 रन बने थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 2019 वर्ल्ड कप में खेला गया मुकाबला शामिल है, जिसमें कुल मिलाकर 714 रन बने थे।

एक मैच में सबसे ज्यादा कुल रनों के मामले में वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच चौथे स्थान पर है। इस मैच में कुल 689 रन बने थे। यह वही मैच है, जिसमें पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच है, दोनों टीमों के बीच यह मैच साल 2015 में सिडनी में खेला गया था। इस मैच में कुल 688 रन बने थे।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस मुकाबले में दोनों ओर से दो शतक लगे। पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज और अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे ट्रैविस हेड ने 67 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 109 रन बनाए। वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने 89 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 116 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now