CWC 2023: एडम ज़म्पा की फिरकी में उलझे पाकिस्तानी बल्लेबाज, अच्छी शुरुआत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार 

India Cricket WCup
CWC 2023 - AUS vs PAK, 18th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर बेंगलुरु में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 367/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 45.3 ओवर में 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (124 गेंद 163) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह गलत साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने शुरूआती 10 ओवरों में ही 82 रन जड़ दिए। हालाँकि, इस दौरान वॉर्नर को पांचवें ओवर में एक जीवनदान मिला और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाया। मार्श ने भी दूसरे छोर से आक्रमण किया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को राहत नहीं दी। ऑस्ट्रेलिया ने 13वें ओवर में 100 रन और 21वें ओवर में 150 रन पूरे किये।

इस जोड़ी ने आगे भी आक्रमण जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया ने 30वें ओवर में 200 रन पूरे किये। 31वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किये। वॉर्नर ने 85 गेंदों में अपने वनडे करियर का 21वां और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथा शतक पूरा किया। वहीं, अपने जन्मदिन के मौके पर मार्श ने भी 100 गेंदों में अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की।

पारी के 34वें ओवर में पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी ने लगातार दो सफलताएं दिलवाईं। अफरीदी के ओवर में पहले मार्श 108 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए और अगली ही गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल (0) भी चलते बने। 39वें ओवर में 284 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (7) भी पवेलियन लौट गए। 43वें ओवर में 325 के स्कोर पर वॉर्नर भी आउट हो गए और उन्होंने 124 गेंदों में 163 रनों की शानदार पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 21 और जोश इंग्लिस ने 13 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ज्यादा धुआंधार बल्लेबाजी नहीं हुई और पाकिस्तान के गेंदबाजों की अच्छी गेंदबाजी की वजह से टीम 400 के स्कोर से चूक गई। आखिरी के पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 रन बनाये और चार विकेट गंवाए।

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने पांच विकेट चटकाए। वहीं, हारिस रउफ ने 83 रन लुटाकर तीन विकेट झटके, जबकि वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे उसामा मीर भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

CWC 2023 - AUS vs PAK, 18th Match
CWC 2023 - AUS vs PAK, 18th Match

लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की भी अच्छी शुरुआत हुई। ओपनर इमाम-उल-हक़ (71 गेंद 70) और अब्दुल्लाह शफीक (61 गेंद 64) ने 17वें ओवर में ही टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस साझेदारी को मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा और शफीक 22वें ओवर में 134 के स्कोर पर आउट हुए। 24वें ओवर में 154 के स्कोर पर इमाम और 27वें ओवर में 175 के स्कोर पर बाबर आज़म (18) भी आउट हो गए।

यहाँ से मोहम्मद रिज़वान (40 गेंद 46) ने सऊद शकील (31 गेंद 30) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और पाकिस्तान ने 30 ओवर में 200 रन पूरे किये। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मजबूती से आगे बढ़ रहा है लेकिन फिर 35वें ओवर में 232 के स्कोर पर सऊद शकील, 39वें ओवर में 269 के स्कोर पर इफ्तिखार अहमद (26) और 41वें ओवर में 274 के स्कोर पर रिज़वान के आउट होने से पाकिस्तान की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

निचले क्रम में मोहम्मद नवाज़ ने 16 गेंदों में 14 रन बनाये लेकिन वह भी 287 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हो गए। शाहीन शाह अफरीदी (10) ने हसन अली (8) के साथ मिलकर 45वें ओवर में टीम के स्कोर 300 के पार पहुँचाया। आखिरी विकेट के रूप में अफरीदी आउट हुए और पाकिस्तान की टीम 46वें ओवर में ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और वनडे में मैचों के आधार पर 150 विकेट पूरे करने वाले संयुक्त पांचवें सबसे तेज स्पिनर बने। कप्तान पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को भी दो-दो विकेट मिले। वहीं, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को भी एक-एक सफलता मिली।

इस मुकाबले में एक खास कारनामा भी हुआ। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सभी ओपनिंग बल्लेबाजों ने 50+ का स्कोर बनाया और वनडे वर्ल्ड कप के मैच में ऐसा पहली बार हुआ है, जब दोनों टीमों के सभी ओपनर्स ने ऐसा किया हो।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 25 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली में होगा। वहीं, पाकिस्तान का अगला मैच अफगानिस्तान से 23 अक्टूबर को चेन्नई में है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications