CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार जीत, बड़े स्कोर के सामने 5 बार की चैंपियन टीम ढेर

India Cricket WCup
CWC 2023 - AUS vs SA, 10th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 10वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 311/7 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में सिर्फ 177 रन बनाकर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने लगातार दूसरा शतक लगाया और 106 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेम्बा बवुमा (55 गेंद 35) के साथ 108 रनों की शतकीय सझेदाती निभाई और टीम को 18वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया था। 20वें ओवर में बवुमा के आउट होने के बाद डी कॉक ने रसी वैन डर डुसेन (30 गेंद 26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन 29वें ओवर में 158 के स्कोर पर डुसेन आउट हो गये।

इसके बाद डी कॉक ने 90 गेंदों में अपना 19वां वनडे शतक पूरा किया लेकिन 35वें ओवर में 197 के स्कोर पर वह आउट हो गये। दक्षिण अफ्रीका ने 36वें ओवर में 200 का आंकड़ा पार किया और एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रनों की तेज़ अर्धशतकीय पारी खेली। 44वें ओवर में 263 के स्कोर पर आउट होने से पहले मार्करम ने हेनरिक क्लासेन (27 गेंद 29) के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। हालाँकि पहले मार्करम और उसके बाद 45वें ओवर में 267 के स्कोर पर क्लासेन के आउट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की।

यहाँ से मार्को यानसेन (22 गेंद 26) ने डेविड मिलर (13 गेंद 17) के साथ मिलकर टीम को 49वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर यानसेन 310 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद 311 के स्कोर पर डेविड मिलर भी आउट हो गये। आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन लेग बाई का आया और मिचेल स्टार्क ने शानदार डबल विकेट मेडन ओवर डाला।

स्टार्क के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी दो विकेट लिए, वहीं जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिया।

CWC 2023 - AUS vs SA, 10th Match
CWC 2023 - AUS vs SA, 10th Match

लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही और पारी के 18वें ओवर तक ही वह मैच से पूरी तरह बाहर हो गये थे। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका छठे ओवर में लगा, जब 27 के स्कोर पर मिचेल मार्श (7) आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में 27 के ही स्कोर पर डेविड वॉर्नर (13) और 10वें ओवर में 50 के स्कोर पर स्टीव स्मिथ (19) आउट हुए। 12वें ओवर में 56 के स्कोर पर जोश इंग्लिस (5) भी चलते बने। 17वें ओवर में 65 के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल (3) और 18वें ओवर में 70 के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस (5) के आउट होने से ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई।

यहाँ से मार्नस लैबुशेन (74 गेंद 46) ने मिचेल स्टार्क (51 गेंद 27) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े और टीम को 26वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 34वें ओवर में 139 के स्कोर पर स्टार्क और 35वें ओवर में 143 के स्कोर पर लैबुशेन आउट हुए। यहाँ से कप्तान पैट कमिंस (21 गेंद 22) ने एडम ज़म्पा (16 गेंद 11*) के साथ टीम को 175 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 41वें ओवर में तबरेज़ शम्सी ने पहले कमिंस और उसके बाद 177 के स्कोर पर जोश हेजलवुड (2) को आउट करके टीम को जीत दिला दी।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा मार्को यानसेन, केशव महाराज और तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट लिए। लुंगी एनगीडी ने 8 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 1 विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 17 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ धर्मशाला में होगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच 16 अक्टूबर को लखनऊ में ही श्रीलंका के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications