CWC 2023: डेविड वॉर्नर को वर्ल्ड कप के बीच आई अपने परिवार की याद, सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट 

India Cricket WCup
डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी समय से भारत में हैं। सितम्बर में वनडे सीरीज (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत आये वॉर्नर वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भी हिस्सा ले रहे हैं। इसी वजह से वह अपने परिवार से काफी समय से दूर हैं।

ऐसे में सोमवार, 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के माध्यम से अपने परिवार की कमी का जिक्र किया। उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा, तीन बेटियां भी हैं जिनके साथ वो अक्सर मजेदार वीडियो बनाते रहते हैं और खाली समय में उनके साथ खेलते भी नजर आते हैं।

37 वर्षीय बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया जिसमें तस्वीर में वो अपनी पत्नी और बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

परिवार से दूर रहना कभी आसान नहीं होता। मेरी बेटियों की बहुत याद आती है। आप सभी के साथ बहुत जल्द क्वालिटी टाइम बिताने का इंतजार नहीं कर सकता।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं डेविड वॉर्नर

अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर का मौजूदा वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अभी तक दो शतक लगाए हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाते ही उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का छठा शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा लगाने के मामले में पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा दिया। पोंटिंग के नाम पांच शतक थे।

वहीं, वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में वॉर्नर उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने 400 रनों के आंकड़े को हासिल किया है। ओपनिंग बल्लेबाज ने छह पारियों में 68.83 की औसत से 413 रन बनाये हैं। इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली है। वह टूर्नामेंट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now