भारत में हो रहे वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम (Babar Azam) कर रहे हैं। लम्बे समय बाद पाकिस्तान टीम को भारत आने का मौका मिला। इससे पहले आखिरी बार टीम 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने आई थी। मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ की और एक बड़ी जीत दर्ज की। बाबर आजम की अगुवाई में टीम ने काफी शानदार खेल दिखाया और विपक्षी टीम को आसानी से पराजित कर दिया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही बतौर कप्तान बाबर के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी जुड़ गई है।
दरअसल, पाकिस्तान के लिए अभी तक 50 ओवर के फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में किसी भी कप्तान ने भारतीय सरजमीं पर मैच नहीं जीता था लेकिन बाबर आजम ने पहले ही मैच में ऐसा कर दिया। हैदराबाद में नीदरलैंड्स को हराते ही वो भारत में पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए।
भारत में वनडे वर्ल्ड कप मैच जीतने वाले पाकिस्तान के पहले कप्तान बने बाबर आजम
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत में दो ही वर्ल्ड कप मैच खेले थे। 1996 में सबसे पहले आमिर सोहैल की कप्तानी में टीम ने भारत के खिलाफ दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बैंगलोर में खेला था। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 288 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 248/9 का ही स्कोर बना पाई थी और 39 रनों से मुकाबला गंवा दिया था।
वहीं, 2011 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था। इसमें पाकिस्तान की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने की थी लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। भारत द्वारा दिए गए 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, उनकी टीम 231 रन बनाकर ढेर हो गई थी। इस तरह पाकिस्तान को 29 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
बाबर आजम ने 2023 में पाकिस्तानी कप्तानों के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत में हार के सिलसिले को तोड़ दिया। नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान ने 49 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 286 रन बनाये, जवाब में नीदरलैंड्स टीम 41 ओवर में 205 रन बनाकर ढेर हो गई और 81 रनों से मुकाबला गंवा दिया।