CWC 2023 : BAN vs SL मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आता है
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आता है

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सोमवार, 6 नवम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 38वां मुकाबला खेला जायेगा। बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) इस वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है, जबकि श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) की उम्मीदें भी सेमीफाइनल में जाने की खत्म हो चुकी है। लेकिन अपनी-अपनी साख बचाने के लिए यह दोनों टीमें कल एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करती हुई नजर आएगी। मुकाबले से पहले एक अहम खबर भी सामने आई था, जहाँ दोनों टीमों ने अपने अभ्यास रद्द किये थे क्योंकि दिल्ली शहर में वायु प्रदुषण चरम पर है।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों की भिड़ंत अभी तक 3 बार हुई है जिसमें सभी मुकाबले श्रीलंका ने अपने नाम किये है। पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। वनडे क्रिकेट की बात करें तो यहाँ भी श्रीलंका का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 53 मैच खेले गए जिसमें 42 श्रीलंका तो 9 बांग्लादेश ने अपने नाम किये है।

संभावित एकादश

श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), डिमुथ करुनारत्ने, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, कसून रजिता, दिलशान मधुशंका।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली के अरुण जेटली की पिच इस वर्ल्ड कप बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन रही है हालांकि शाम को ओस और हल्की-हल्की ठण्ड रहने वाली है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मौका मिलेगा और बाद में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करनी आसान हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now