वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) का मुकाबला काफी विवादों में रहा। इस मैच में बांग्लादेशी टीम ने जीत दर्ज की लेकिन श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट के जरिए आउट दिया गया जिसे लेकर दोनों टीमों के बीच काफी तनातनी देखी गई। मैथ्यूज को टाइम आउट के जरिए आउट किये जाने की अपील बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपील की थी। वहीं, अब इस विवाद पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने बड़ा बयान देते हुए टीम से अपनी नाराजगी जाहिर की है।
क्रिकब्लॉग को दिए एक इंटरव्यू में एलन डोनाल्ड ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जब यह सब हुआ तो मेरा तत्काल रिएक्शन यही था कि वास्तव में मैदान के अंदर जाऊं और यह कहूं कि बस बहुत हो गया। हम इसके लिए तैयार नहीं हैं। हम उस तरह की टीम नहीं, जो इसके लिए खड़े हों।'
उन्होंने आगे अथॉरिटी की बात करते हुए कहा, मैं हेड कोच नहीं हूं। मैं प्रभारी नहीं हूं। मैंने अंपायर को यह कहते हुए देखा कि एंजेलो अब तुम मैदान छोड़ सकते हो। मैंने एंजेलो मैथ्यूज को हेलमेट उठाकर एडवरटाइजिंग बोर्ड पर फेंकते हुए देखा। इसे देखकर मैं हैरान था। आप एक-दूसरे के प्रति, खेल के प्रति और खेल भावना के प्रति सम्मान की बात करते हैं लेकिन मैं ऐसी चीजें नहीं देखना चाहता।’
डोनाल्ड ने बांग्लादेशी टीम पर गुस्से को लेकर कहा, ‘मैच खत्म होने के बाद मैं काफी गुस्से में था। मैं मैच के बाद हाथ मिला रहा था और मुझे पता था कि ये लोग एक जगह जा रहे थे और वह ड्रेसिंग रूम है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बिल्कुल भी एक-दूसरे से नजर नहीं मिलाई। किसी की आपस में कोई बातचीत नहीं हुई। मुझे बहुत सारे खिलाड़ी पुराने जमाने का कह सकते हैं लेकिन इसके लिए कोई जगह नहीं है।’