CWC 2023: बांग्लादेश की 42वें ओवर में ही जबरदस्त जीत, श्रीलंका की चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीदों को झटका लगा

India Cricket WCup
CWC 2023 - BAN vs SL, 38th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिल्ली में 3 विकेट से हराया और इसी के साथ श्रीलंका के सेमीफाइनल की बची-खुची उम्मीदें खत्म हो गई। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 49.3 ओवर में 279 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में ही 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शाकिब अल हसन (2/57 एवं 65 गेंद 82) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस हार से श्रीलंका के टॉप 8 में रहकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने 108 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली, लेकिन पहली पारी को एक ऐसी ऐतिहासिक घटना के लिए याद रखा जाएगा जो आज तक नहीं हुआ था। श्रीलंका के दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज टाइम्ड आउट दिए गये और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे अनोखे तरीके से आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपील करके सबको चौंका दिया गया था और नियम के तहत अंपायर को मैथ्यूज को आउट देना पड़ा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले ही ओवर में 5 के स्कोर पर कुसल परेरा (4) आउट हो गये। इसके बाद पैथुम निसांका (36 गेंद 41) और कप्तान कुसल मेंडिस (30 गेंद 19) ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर मेंडिस और 13वें ओवर में 72 के स्कोर पर निसांका के आउट होने से श्रीलंका को दोहरा झटका लगा।

यहाँ से चरिथ असलंका ने सदीरा समरविक्रमा (42 गेंद 41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। हालाँकि 25वें ओवर में 136 के स्कोर पर श्रीलंका को फिर से दो झटके लगे। पहले सदीरा समरविक्रमा आउट हुए और उसके बाद तय समय के तहत बल्लेबाजी करने नहीं आ पाने की वजह से एंजेलो मैथ्यूज टाइम्ड आउट करार दिए गये।

असलंका ने धनंजय डी सिल्वा (36 गेंद 34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 37वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया। 38वें ओवर में 213 के स्कोर पर डी सिल्वा के आउट होने के बाद असलंका ने महीश तीक्षणा (31 गेंद 22) के साथ टीम को 45वें ओवर में 250 के पार पहुंचाया। 46वें ओवर में 258 के स्कोर पर तीक्षणा आउट हुए।

इसके बाद चरिथ असलंका ने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में बांग्लादेश ने अच्छी वापसी करते हुए श्रीलंका को 300 के स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। 49वें ओवर में असलंका 105 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए और उसी ओवर में 278 के ही स्कोर पर कसून रजिता (0) भी चलते बने। आखिरी ओवर में तीन गेंद शेष रहते दुश्मांथा चमीरा (4) रन आउट हुए और श्रीलंकाई टीम ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की तरफ से तंज़ीम शाकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन वह महंगे भी साबित हुए। शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए।

CWC 2023 - BAN vs SL, 38th Match
CWC 2023 - BAN vs SL, 38th Match

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश को तीसरे ओवर में 17 के स्कोर पर पहला झटका लगा और तंज़ीद हसन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सातवें ओवर में 41 के स्कोर पर लिटन दास भी 22 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गये। यहाँ से शाकिब अल हसन ने नजमुल होसैन शंटो के साथ तीसरे विकेट के लिए मैच जीतने वाली 169 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 18वें ओवर में 100 के पार पहुँचाने के बाद 30वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया।

32वें ओवर में 210 के स्कोर पर शाकिब अल हसन और 34वें ओवर में 211 के स्कोर पर नजमुल होसैन शंटो (101 गेंद 90) को एंजेलो मैथ्यूज ने आउट किया एवं दोनों बल्लेबाज शतक से चूक गये। इसके बाद नियमित अंतराल पर बांग्लादेश के और विकेट भी गिरे लेकिन बढ़िया रन रेट की वजह से उन्होंने 42वें ओवर में 53 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत हासिल कर ली। महमुदुल्लाह ने 22, तौहीद हृदोय ने नाबाद 15 और मुशफिकुर रहीम ने 10 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने 3 और महीश तीक्षणा एवं एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का सामना उनके आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 नवम्बर को बैंगलोर में होगा, वहीं बांग्लादेश का सामना उनके आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवम्बर को पुणे में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now