CWC 2023 : विराट कोहली और शुभमन गिल की मजेदार तस्वीर बीसीसीआई ने की साझा, फैंस से पूछा कैप्शन 

Neeraj
विराट कोहली और शुभमन गिल (PC: Twitter)
विराट कोहली और शुभमन गिल (PC: Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारतीय टीम (Team India) अब तक अजेय रही है। मेन इन ब्लू ने खेले सभी छह मैचों में विरोधी टीमों को रौंदा है। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी को अपना अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका (IND vs SL) के विरुद्ध खेलना है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं। बुधवार को टीम इंडिया ने अपना प्रैक्टिस सेशन किया। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill) मस्ती के मूड में नजर आये।

बता दें कि किंग कोहली और गिल के बीच काफी गहरी दोस्ती है। दोनों अक्सर मैदान पर और बाहर, एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। ऐसा ही नजारा श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान देखने को मिला, जिसकी तस्वीर बीसीसीआई ने साझा की है।

ट्विटर पर सामने आई इस तस्वीर में किंग कोहली और दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज मैदान पर लेटे हुए खिलखिला कर हँसते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने तस्वीर को शेयर करके फैंस से इसे कैप्शन देने को कहा।

आप भी देखें यह तस्वीर:

वहीं, टूर्नामेंट में इन दोनों बल्लेबाजों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो पूर्व भारतीय कप्तान कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने खेले छह मैचों में 88.50 की औसत से 354 रन बनाये हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। दूसरी ओर गिल अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चार मैचों में 26 की औसत से 104 रन बनाये हैं, जिसमें 53 उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

वर्ल्ड कप में भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड

वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल नौ मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चार बार टीम इंडिया और इतनी ही बार श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फैंस को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now