आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गेंदबाजी से हर कोई प्रभावित नजर आ रहा है और इसमें इंग्लैंड के प्रमुख खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का नाम भी जुड़ गया है। स्टोक्स ने शमी के विकेट लेने की क्षमता की जमकर तारीफ की और उन्हें मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बताया।
33 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज को भारत ने अपने शुरुआत चार मुकाबलों में नहीं खिलाया था। हालाँकि, जब हार्दिक पांड्या चोटिल हुए, तो मजबूरीवश कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ा और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ मोहम्मद शमी भी प्लेइंग XI में एंट्री हुई। उनके नाम सिर्फ तीन मैचों में 14 विकेट दर्ज हो गए हैं। शमी ने अपने पहले ही मैच में धमाल मचाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे। इसके बाद, इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लिए थे।
वहीं, गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद शमी ने सिर्फ पांच ओवरों में ही 5/18 के आंकड़े दर्ज किये और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। इस मुकाबले में उन्होंने भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि भी हासिल की। उनके नाम अब 45 विकेट हो गए हैं, जबकि जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम 44-44 विकेट थे।
मोहम्मद शमी को विकेट लेने का रास्ता मिल गया है - बेन स्टोक्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के मुकाबले से पहले स्टोक्स से श्रीलंका के खिलाफ शमी के शानदार स्पेल के बारे में पूछा गया। इंग्लिश खिलाड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
मैंने शमी के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है, वह शानदार गेंदबाज है। मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से 'बॉलर ऑफ द वर्ल्ड कप' है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने हर मैच खेला है लेकिन जिस तरह से वह खेले हैं, हर स्थिति में और हर मैच में जितने विकेट चटकाए हैं, वह अविश्वसनीय है। उनको विकेट हासिल करने का तरीका मिल गया है।