CWC 2023: पाकिस्‍तान के खिलाफ हार के बाद श्रीलंकाई कप्‍तान दसुन शनाका ने अपनी टीम की गलतियों का खोला पिटारा

India Cricket WCup
श्रीलंका को वर्ल्‍ड कप 2023 में लगातार दूसरी शिकस्‍त सहनी पड़ी

श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के लिए मंगलवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में बड़ा स्‍कोर बनाने के बावजूद उनको पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के हाथों 10 गेंद शेष रहते 6 विकेट की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आठवें मैच में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और कुसल मेंडिस (122) एवं सदीरा समरविक्रमा (108) के शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने अब्‍दुल्‍लाह शफीक (113) और मोहम्‍मद रिजवान (131*) के शतकों की मदद से 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

कप्‍तान दसुन शनाका ने मैच के बाद, वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले कुसल मेंडिस (65 गेंद) और सदीरा समरविक्रमा की तारीफ की।

शनाका ने मैच के बाद कहा, 'कुसल मेंडिस एकदम अलग जोन में है। उन्‍होंने अभ्‍यास मैच में अविश्‍वसनीय पारी खेली थी। पहले मैच में कुल 70 से अधिक रन बनाए थे और फिर आज शानदार शतक जड़ा। हमें उनसे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद है। सदीरा समरविक्रमा ने बहुत अच्‍छी पारी खेली।'

इसके बाद, उन्होंने अपनी टीम की गलतियों का पिटारा खोला। शनाका ने कहा कि इस पिच पर उनकी टीम को 25-30 रन और बनाने की जरुरत थी। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम की खराब फील्डिंग से भी वह काफी हताश हुए।

उन्होंने कहा, 'हमने इस पिच पर 20-25 रन कम बनाए। पाकिस्‍तान को श्रेय देना होगा कि उनके गेंदबाजों ने धीमी गति की गेंदों का बखूबी फायदा उठाया। मैं अपने गेंदबाजों से ज्‍यादा कुछ कह नहीं सकता था। हमने उन्‍हें आसान योजना बनाकर दी थी। हमें अपने अतिरिक्‍त रन के बारे में ध्‍यान देने की जरुरत है। हमने काफी एक्‍स्‍ट्रा रन खर्च किए। हमारे पास फील्डिंग में भी अपने मौके थे, लेकिन हम काफी जगह चूक गए।'

बता दें कि श्रीलंका की यह वर्ल्‍ड कप 2023 में लगातार दूसरी शिकस्‍त है। श्रीलंका को पाकिस्‍तान से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाथों 102 रनों की शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। दसुन शनाका के नेतृत्‍व वाली श्रीलंका को अपना अगला मुकाबला अगले सप्‍ताह सोमवार, 16 अक्टूबर को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। श्रीलंका तब अपनी जीत का खाता खोलने की कोशिश करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now