ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कोलकाता में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल पिच पर 18 गेंदों में 29 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वॉर्नर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 500 रनों के आंकड़े को पूरा किया और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह वर्ल्ड कप के अलग-अलग संस्करण में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें अब तक सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा का ही नाम शामिल था।
डेविड वॉर्नर ने 2019 वर्ल्ड कप संस्करण में 10 मुकाबले खेले थे और इतनी ही पारियों में 71.88 की औसत से 647 रन बनाये थे। वहीं मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने 10 पारियों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाये हैं। इस तरह उन्होंने वर्ल्ड कप के दो अलग-अलग संस्करण में 500 रन बनाने का कारनामा किया।
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के बाद डेविड वॉर्नर दो वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने ही दो वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन बनाने का कारनामा किया था। सचिन ने 1996 में 523 और 2003 में 673 रन बनाये थे। वहीं, रोहित शर्मा ने 2019 संस्करण में 648 रन बनाये थे और मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक 550 रन बना चुके हैं।
इसके अलावा रोहित शर्मा के बाद डेविड वॉर्नर सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड कप संस्करण में 500 रन पूरे किये। गौरतलब हो कि बाएं हाथ के ओपनर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने की भी उपलब्धि अपने नाम की थी।