भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच अब खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पूरा खेल जगत काफी उत्साहित दिख रहा है। इसी उत्साह के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी बात कही है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर काफी खुश नजर आए।
डेविड वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीर और खास कैप्शन लिखते हुए फाइनल में पहुंचने को लेकर खुशी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा, ‘चीजें जिनका सपना आप बचपन में देखते हैं। एक और वर्ल्ड कप फाइनल की ओर। यह मैच दर्शकों से भरा होगा। वहां होने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। आप किस साइड की ओर हैं।’
डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि वह वर्ल्ड कप फाइनल में मेजबान भारतीय टीम का सामना करने के लिए कितने उत्साहित हैं। फैंस को भी वॉर्नर का यह इंस्टाग्राम पोस्ट बहुत पसंद आ रहा है। वह वॉर्नर को फाइनल में पहुंचने पर लगातार बधाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के इस पोस्ट को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैचों का प्लेयर माना जाता है। उनका बल्ला अब तक इस वर्ल्ड कप में भी जमकर चला है। बाएं हाथ का यह ओपनिंग बल्लेबाज दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुका है। डेविड वॉर्नर ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 528 रन निकले हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई फैंस यही चाहेंगे कि फाइनल में भी विस्फोटक ओपनर का बल्ला चले और भारत के खिलाफ टीम एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करे।