आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) के बल्ले का जादू देखने को मिला और वह अपने पुराने अंदाज में नजर आये। उन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत में अहम योगदान दिया। अपनी पारी के दौरन वॉर्नर ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की और वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन वॉर्नर ने उनके फैसले को पूरी तरह से गलत साबित किया और अपने जोड़ीदार मिचेल मार्श के साथ मिलकर 259 रन जोड़ते हुए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। उन्होंने 39 गेंदों में अर्धशतक, 85 गेंदों में शतक और 116 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा हासिल किया। बाएं हाथ के ओपनर ने आउट होने से पहले 124 गेंदों में 14 चौके और नौ छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रनों के मामले में एडम गिलक्रिस्ट से निकले आगे
अपनी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में पहले 1100 और फिर 1200 रनों का आंकड़ा पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुँच गए। उनके नाम अब 22 मैचों में 61 की औसत से 1220 रन दर्ज हैं, जबकि गिलक्रिस्ट के नाम 31 मैचों में 36.16 की औसत से 1085 रन दर्ज थे।
इस मामले में डेविड वॉर्नर से आगे अब सिर्फ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। पोंटिंग ने 46 मुकाबलों में 45.86 की औसत से 1743 रन बनाये हैं और अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। इससे पहले वॉर्नर ने मौजूदा वर्ल्ड कप में ही अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रनों के मामले में मार्क वॉ (1004) और मैथ्यू हेडन (987) को भी पीछे छोड़ा था।