आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हराते हुए बहुत सारे रिकॉर्ड बना दिए। कीवी टीम की तरफ से डेवन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रविंद्र (Rachain Ravindra) ने जबरदस्त शतक लगाकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
इन दोनों खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप का पहला मैच था और दोनों ने शतक लगाए। इस दौरान कॉनवे का नाम एक खास लिस्ट में जुड़ गया है।
वर्ल्ड कप डेब्यू में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
उन्होंने 32 साल 89 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू पर शतक लगाने का काम किया, ऐसा करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आयरलैंड के जेरमी ब्रेय का नाम मौजूद है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 साल, 105 दिन की उम्र में अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक लगाया था।
इस लिस्ट में अब दूसरा नाम डेवन कॉनवे का है। इंग्लैंड के डेनिस एमिस का नाम तीसरे स्थान पर है, जिन्होंने 1975 में भारत के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक लगाया था। उस वक्त उनकी उम्र 32 साल, 61 दिन थी। एमिस के नाम वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक भी दर्ज है।
बहरहाल, वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपने आक्रमक तेवर जरूर दिखाए, लेकिन निरंतर अंतराल में विकेट भी गंंवाते चले गए। इस कारण उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 282 रन ही बनाये।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने महज 10 रन के स्कोर पर विल यंग (0) का विकेट गंवा दिया, लेकिन यहाँ से डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र के बीच में 273* रनों की साझेदारी हुई और न्यूजीलैंड 9 विकेट से मैच जीत गई। कॉनवे ने 121 गेंदों में नाबाद 152 रन और रचिन ने 96 गेंदों में नाबाद 123 रनों की पारी खेली।