आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच पिछली बार की विजेता इंग्लैंड (England Cricket Team) और उप-विजेता न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच खेला गया। न्यूजीलैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया और एक बड़ी जीत दर्ज की।
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 36.2 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर 283 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त किया। न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे ने नाबाद 152 और तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली।
कॉनवे ने बनाये न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन
इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने अपनी टीम के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की। इंग्लैंड के खिलाफ कॉनवे ने अपनी 22वीं वनडे पारी के दौरान ऐसा किया। इस पारी में उन्होंने अपने वनडे करियर के 1000 रन पूरे किए और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। बाएं हाथ का खिलाड़ी अब न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज (22 पारियों में) 1000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बन चुका है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज हैं। ग्लेन टर्नर और डैरिल मिचेल ने 24 वनडे पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था। इन दो खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एंड्रू जोन्स हैं, जिन्होंने 25 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से ब्रूस एडगर और जेसी राइडर आते हैं। इन दोनों ने अपने-अपने करियर के 1000 वनडे रन 29 पारियों में पूरे किये थे।
गौरतलब हो कि इंग्लैंड के खिलाफ कॉनवे का वर्ल्ड कप डेब्यू था और उन्होंने एक बड़ी पारी खेलते हुए इसे यादगार बना दिया। न्यूजीलैंड को उनसे आगे भी जबरदस्त प्रदर्शन की आस होगी।