CWC 2023: डेवन कॉनवे ने अपने इस खास भारतीय दोस्त से की मुलाकात, सामने आई तस्वीर

India Cricket WCup
डेवन कॉनवे वर्ल्ड कप के लिए भारत में ही मौजूद हैं

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 32वें मुकाबले में आज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं इस मैच से पहले कीवी टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) से मुलाकात की।

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी उत्कर्षा और कीवी खिलाड़ी डेवन कॉनवे के साथ नजर आ रहे हैं। कॉनवे और गायकवाड़ दोनों एक दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों क्रिकेटर के बीच गायकवाड़ की पत्नी बीच में बैठे हुए नजर आ रही हैं। फैंस को गायकवाड़ और कॉनवे की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। इस तस्वीर को तीन लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और दोनों बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हैं। इसी वजह से इनके बीच दोस्ती भी काफी गहरी है। इस साल आईपीएल में इन दोनों खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

वहीं, डेवन कॉनवे के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो वह अभी मिला जुला रहा है। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 152* रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद उनका बल्ला थोड़ा खामोश नजर आया है। हालांकि उन्हें कई मुकाबले में शुरुआत मिली है लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कॉनवे आज अफ्रीकी टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now