दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में कल, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप का 13वां मुकाबला खेला जायेगा। पहले मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को मात देकर टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के लिए भी यह मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले दो मुकाबलों में अफगान टीम को करारी शिकस्त मिली है। बांग्लादेश और टीम इंडिया से अफगानिस्तान को हार नसीब हुई।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला वनडे क्रिकेट और वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक केवल 2 बार हुआ है, जिसमें जीत इंग्लैंड टीम के नाम रही है। वर्ल्ड कप 2015 में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात दी थी, तो साल 2019 में इंग्लैंड ने 150 रनों से बड़ी जीत प्राप्त की।
संभावित एकादश
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
पिच और मौसम की जानकारी
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच आमतौर पर धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। लेकिन पिछले 2 मुकाबलों में स्कोर 270 से अधिक के बने हैं। हालांकि शाम को ओस देखने को मिलेगी और हल्की हल्की ठण्ड रहने वाली है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मौका मिलेगा और बाद में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करनी आसान हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।