अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार, 4 नवम्बर को दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट के 36वें मुकाबले में इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) के पास खोने को कुछ नहीं है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की निगाहें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह विश्व कप एक बुरे सपने की तरह रहा है। टीम ने अभी तक केवल 1 ही मुकाबले में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती 2 हार के बाद लगातार 4 मुकाबले अपने नाम किये है।
वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 और इंग्लैंड ने 3 में जीत प्राप्त की है। पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को लीग स्टेज में मात दी थी, तो इंग्लिश टीम ने बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया था। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। 155 मुकाबलों में कंगारू टीम ने 87 तो इंग्लैंड टीम ने 63 मुकाबले जीते है।
संभावित एकादश
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। साथ ही इस मैच की पिच ड्राई होने की सम्भावना है। हालांकि शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के पहला दो मुकाबलों में गेंदबाजों को पलड़ा भारी रहा है और टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है ।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।