पिछले वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड (England Cricket Team) की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से इंग्लैंड टीम को 9 विकेट से बड़ी हार मिली लेकिन अब इंग्लैंड अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ कल, 10 अक्टूबर को खेलने वाली है। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया था। धर्मशाला के मैदान पर ही बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दी थी। हालांकि रिकार्ड्स और खिलाड़ियों की काबिलियत के चलते इंग्लैंड इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन बांग्लादेश भी उलटफेर करने का जज्बा रखती है।
इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मुकाबले अपने नाम किये है। इंग्लैंड ने 2007 और 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को मात दी थी तो 2011 और 2015 विश्व कप में बांग्लादेश ने जीत प्राप्त की थी। वनडे फॉर्मेट की बात करें तो यहाँ इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। अभी तक हुए कुल 24 वनडे मुकाबलों में इंग्लैंड ने 19 और बांग्लादेश ने 5 में जीत प्राप्त की है।
संभावित एकादश
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।
पिच और मौसम की जानकारी
हिमालय की पहाड़ियों में बसा धर्मशाला का यह स्टेडियम बेहद खूबसूरत है, जिसमें तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान 156 का स्कोर खड़ा कर प।ाई इसलिए गेंदबाजों के लिए यहाँ भरपूर मदद है। हालांकि, इस मैदान की आउटफील्ड पर बहुत सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि आईसीसी ने इस औसत दर्जे का माना है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 10:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।