इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जायेगा। पिछले वर्ल्ड कप की दो फाइनलिस्ट टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत के साथ इस वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। एक तरफ इंग्लैंड अपने ख़िताब को बचाने के इरादे से इस टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत करने उतरेगी, तो दूसरी तरफ कीवी टीम पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
हालांकि, इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों के लिए बड़े झटके जरुर लगे हैं। कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी पूरी तरह से फिट नहीं है। इसलिए ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलते नजर नहीं आयेंगे। जबकि इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर भी संदेह है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने आज हुए कप्तानों के सम्मेलन में बेन स्टोक्स की चोट को लेकर अपडेट दी।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 95 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए, जिसमें 44 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, तो इतने ही मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते है। जबकि 3 मैच टाई रहे तो 4 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया। वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है हालांकि वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों ने 10 मुकाबलों में एक दूसरे के खिलाफ 5-5 में जीत हासिल की है।
संभावित एकादश
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
पिच और मौसम की जानकारी
अहमदाबाद का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। साथ ही इस मैच की पिच ड्राई होने की सम्भावना है। हालांकि शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।