आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 44वें मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कोलकाता में 93 रनों से बुरी तरह हराया और 9 मैचों में 3 जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का अंत किया। साथ ही इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भी क्वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान ने करारी हार के साथ वर्ल्ड कप से विदाई ली और 9 मैचों में 4 जीत के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 337/9 का बढ़िया स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 244 रन बनाकर ढेर हो गई। बेन स्टोक्स ने 76 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने भी अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले रहे डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो ने डेविड मलान (39 गेंद 31) के साथ 82 रन जोड़े। 14वें ओवर में मलान के आउट होने से टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद 17वें ओवर में 100 का स्कोर पार होने के बाद 19वें ओवर में बेयरस्टो भी 61 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हो गये।
यहाँ से बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़े और टीम को 35वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया। 41वें ओवर में बेन स्टोक्स आउट हुए और अपने लगातार दूसरे शतक से चूक गये, वहीं 43वें ओवर में 257 के स्कोर पर जो रूट भी 72 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गये।
इंग्लैंड ने 47वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया, लेकिन उसी ओवर में 302 के स्कोर पर हैरी ब्रूक (17 गेंद 30) एक तेज़ पारी खेलकर आउट हो गये। 48वें ओवर में 308 के स्कोर पर जोस बटलर (18 गेंद 27) भी रन आउट हो गये। मोइन अली भी सिर्फ 8 रन बना सके और 49वें ओवर में 317 के स्कोर पर आउट हो गये।
डेविड विली ने 5 गेंदों में 15 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 330 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में 336 के स्कोर पर आउट हुए। उसके बाद गस एटकिंसन भी 336 के ही स्कोर पर खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हो गये। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ ने 3 और शाहीन अफरीदी एवं मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही और तीसरे ओवर में 10 के स्कोर तक उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। फखर ज़मान 1 रन बनाकर और अब्दुल्लाह शफीक खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद बाबर आज़म (45 गेंद 38) ने मोहम्मद रिजवान (51 गेंद 36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े, लेकिन 14वें ओवर में 61 के स्कोर पर बाबर आउट हो गये।
पाकिस्तान के 100 रन 22 ओवर में पूरे हुए, लेकिन 23वें ओवर में 100 के ही स्कोर पर रिजवान आउट हो गये। 28वें ओवर में 126 के स्कोर पर सऊद शकील (37 गेंद 29) के आउट होने के बाद 31वें ओवर में 145 के स्कोर पर इफ्तिखार अहमद (3) और 31वें ओवर में 150 के स्कोर पर शादाब खान (5) भी आउट हो गये।
आगा सलमान ने 45 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन 37वें ओवर में 186 के स्कोर पर वह आउट हुए और उसके बाद 38वें ओवर में 191 के स्कोर पर शाहीन अफरीदी (23 गेंद 25) भी एक उपयोगी पारी खेलकर आउट हो गये। 10वें विकेट के लिए हारिस रउफ (23 गेंद 35) और मोहम्मद वसीम (14 गेंद 16*) ने 53 रन जोड़कर सबको चौंकाया और टीम को 240 के पार पहुंचाया, लेकिन 44वें ओवर में 244 के स्कोर पर रउफ आउट हुए और पाकिस्तान की पारी खत्म हुई। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली के अलावा आदिल रशीद, मोइन अली और गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट लिए, वहीं आखिरी विकेट क्रिस वोक्स ने लिया।