CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी, मिली सबसे बड़ी हार 

India Cricket WCup
CWC 2023 - ENG vs SA, 20th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 20वें मैच में इंग्लैंड को रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी वनडे हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका ने 229 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 399/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड टीम 22 ओवर में 170 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 67 गेंदों में 109 रनों की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पहले ही ओवर में सही साबित हुआ। पारी की दूसरी ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर रीस टॉपली की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे दूसरे ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने रासी वैन डर डुसेन (61 गेंदों में 60) के साथ 121 रनों की साझेदारी की, इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर में 100 रन पूरे किये। डुसेन ने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक 49 गेंदों में पूरा किया। इस साझेदारी को आदिल रशीद ने 20वें ओवर में 125 के स्कोर पर तोड़ा।

इसके बाद, रीजा हेंड्रिक्स ने तीसरे विकेट के लिए एडेन मार्करम (44 गेंद 42) के साथ 39 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका ने 23वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। 26वें ओवर में 164 के स्कोर पर आउट होने से पहले हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू पर तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज किया।

मार्करम ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 233 तक पहुँचाया। टॉपली ने 35वें ओवर में मार्करम और 37वें ओवर में 243 के स्कोर पर डेविड मिलर (5) को आउट कर इंग्लैंड की कुछ हद तक वापसी करवाई। यहाँ से क्लासेन और मार्को जानसेन (42 गेंद 75*) ने मोर्चा संभाला और धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 39वें ओवर में 250, 44वें ओवर में 300 और 48वें ओवर में 350 के पार पहुँचाया। हेनरिक क्लासेन ने पहले 40 गेंदों में अर्धशतक और फिर 61 गेंदों में वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का छठा सबसे तेज शतक जड़ दिया। यह इस साल का उनका तीसरा वनडे शतक भी है।

आखिरी ओवर में 394 के स्कोर पर आउट होने से पहले क्लासेन ने 67 गेंदों में 109 रन बनाये और जानसेन के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में छठे या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (151) का रिकॉर्ड बनाया। 50वें ओवर में सिर्फ पांच रन आये और टीम 400 के स्कोर से चूक गई। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने तीन, आदिल रशीद और गस एटकिंसन ने दो-दो विकेट लिए।

CWC 2023 - ENG vs SA, 20th Match
CWC 2023 - ENG vs SA, 20th Match

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले नौ ओवरों के अंदर ही टीम के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर में 18 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (10) और चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर जो रुट (2) हुए। इसके बाद, छठे ओवर में 24 के स्कोर पर डेविड मलान (6) और नौवें ओवर में 38 के स्कोर पर बेन स्टोक्स (5) भी ज्यादा देर नहीं टिके और इंग्लैंड की हालत खराब हो गई।

इंग्लैंड ने नौवें ओवर में 50 रन पूरे किये। हैरी ब्रूक (25 गेंद 17) और कप्तान जोस बटलर (7 गेंद 15) ने 29 रनों जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन बटलर को 12वें ओवर में 67 के स्कोर पर बटलर और 68 के स्कोर पर ब्रूक को आउट कर गेराल्ड कोएट्जी ने इंग्लैंड की सभी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 16वें ओवर में 84 के स्कोर पर आदिल रशीद (10) भी चलते बने। गस एटकिंसन (21 गेंद 35) ने डेविड विली (12) के मिलकर इंग्लैंड के स्कोर को 17वें ओवर में 100 तक पहुँचाया।

ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम बेहद छोटे स्कोर पर आउट हो जाएगी लेकिन नौवें विकेट के रूप में आउट होने वाले एटकिंसन का साथ देने आये मार्क वुड ने 17 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर इंग्लैंड के स्कोर को 170 तक पहुँचाया। इन दोनों ने सिर्फ 32 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की लेकिन अपनी टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाए। रीस टॉपली चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने सबसे ज्यादा तीन, लुंगी एनगीडी और मार्को जानसेन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कगिसो रबाडा और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला।

वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच मुंबई में ही 24 अक्टूबर को बांग्लादेश से है, जबकि इंग्लैंड का अगला मैच 26 अक्टूबर को श्रीलंका से बेंगलुरु में होना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now