आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में 40वां मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (ENG vs NED) के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 339/9 का स्कोर बनाया। इस स्कोर तक ले जाने का काफी हद तक श्रेय बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को जाता है, जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक बनाया।
टॉस जीतकर इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन इसके बाद कुछ विकेट जल्दी गिरने से पारी लड़खड़ाने लगी और एक बार फिर लगा कि टीम 250 के आसपास का स्कोर भी मुश्किल से बना पायेगी। हालाँकि, क्रीज पर मौजूद बेन स्टोक्स ने एक शानदार पारी खेली और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में ले गए। उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले और 78 गेंदों में ही अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे।
स्टोक्स को क्रिस वोक्स (51) का अच्छा साथ मिला। इन दोनों ने 47 ओवर में ही इंग्लैंड को 300 के स्कोर तक पहुंचा दिया। वोक्स 49वें ओवर में 45 गेंदों में 51 रन बनाकर 321 के स्कोर पर आउट हुए। इनके बीच सातवें विकेट के लिए 81 गेंदों में 129 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, स्टोक्स ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 84 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। यह उनका वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर भी है। बेन स्टोक्स की बेहतरीन पारी को फैंस ने भी सराहा और ट्विटर पर उनकी तारीफ की।
बेन स्टोक्स की शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं
(बेन स्टोक्स का शतक... !! स्टोक्स ने सिर्फ 78 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था। उनके और इंग्लैंड के लिए विश्व कप अभियान को समाप्त करने का एक शानदार तरीका।)
(आखिरकार वास्तविक बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप 2023 में पहुँच गए)
(बेन स्टोक्स का क्या नॉक रहा।)
(बेन स्टोक्स 43वें ओवर में 50 और 48वें ओवर में 100)
(बेन स्टोक्स ने सिर्फ 5 मैचों में पूरे टूर्नामेंट में जो रूट से ज्यादा रन बनाए हैं। वह इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। मैक्सवेल कल और स्टोक्स आज। किसने कहा कि वनडे क्रिकेट मर रहा है! लोल)
(यह बेन स्टोक्स है जिसे हम जानते हैं। अच्छा खेले। चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के संदर्भ में महत्वपूर्ण पारी।)
(ये बेन स्टोक्स को पाकिस्तान के मैच से पहले ही फॉर्म में आना था)